गुदगुदी SMS

मैं उन चार लोगों को एक मुद्दत से ढूँढ रहा हूँ, जिनको मेरी पर्सनल लाइफ में इतना इंटरेस्ट है कि घरवाले हमेशा बोलते हैं -
.
.
.
`चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे!`
इंडियन: मेरे पास गाँधी है, नेहरु है, पटेल है, बोस है. तुम्हारे पास क्या है?
चीनी: मेरे पास माओ है!
मायावती का सेक्रेटरी: मैडम, चलते रहिये, रुकिए मत! कहीं बूत समझ कर आपको भी कवर न करदें!
यू.पी. में हाथी को लपेटने का हुक्म तो हो गया, अब हाथ को लपेटने का हुक्म होना चाहिए. क्या पता इसी बहाने इस बर्फ़ीली सर्दी में तमाम ग़रीब हाथों को दस्ताने मिल जाएं!
असमंजस में पड़ी अलार्म घड़ी का सन्देश:
प्यारे मनुष्यों ,
.
.
...
जब मैं आपको जगाती हूँ तो आप पागल हो जाते हो! आप तब भी पागल हो जाते हो जब मैं आपको नहीं जगाती! तो आप मुझे ये बताइए कि आप मुझ से चाहते क्या है?
एक आदमी टेलीफोन बूथ के बाहर काफी देर से खड़ा था और एक आदमी बूथ के अंदर था! जब वह बाहर आया तो उस बाहर वाले आदमी ने उससे पूछा:
तुम 45 मिनट से बिना बात किये फ़ोन पकड़े हुए थे?
जो आदमी अन्दर था उसने कहा: सर, मैं अपनी बीवी से बात कर रहा था!
Next
Hindi SMS
Get Daily SMS Free on your Mobile